पूर्व सीएम हरीश रावत आखिर तेज धूप में क्यों एक घंटे तक बैठे रहे? चौंकाने वाल है वजह

Share

उत्तराखंड में बिजली कटौती के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने धूप में बैठकर मौन उपवास किया। अपने मसूरी रोड स्थित आवास परिसर में रावत ने उपवासनकी शुरुआत सूर्य देव के मंत्र उच्चारण के साथ की। तेज धूप में उपवास के बाद रावतबे कहा की प्रदेश में बिजली संकटंके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

एक वक्त उत्तराखंड भरपूर बिजली और सस्ती बिजली के लिए जाना जाता था। आज राज्य में बिजली भी महंगी हो रही है और कटौती बहुत ज्यादा हो रही है। रावत ने कहा कि सरकार को अनावश्यक कार्यों पर ऊर्जा जाया करने के बजाय जनहित के विषयों पर फोकस करना चाहिए।