हरिद्वार: पंजाब से घूमने आए थे दो सगे भाई, गंगा में डूबकर लापता, तलाश जारी

Spread the love

Haridwar Youth Drowned: धर्मनगरी हरिद्वार में पंजाब चंडीगढ़ से घूमने आए दो सगे भाई गंगा नदी में डूब गए। (Two real brothers from Punjab drown in river Ganga) गंगा में डूबकर लापता हो गए। जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। अभी भी तलाश जारी है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को साहिल ऑबरॉय (30) और गौतम ऑबराय (34) पुत्रगण अनिल ओबरॉय निवासीगण मोहाली पंजाब घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। हरकी पौड़ी पर स्नान करने के बाद उन्होंने गंगा में मूर्ति विसर्जन किया। इसके कुछ देर बाद दोनों भाई सप्तऋषि क्षेत्र में घूमने के लिए चले गए। जहां फिर से गंगा में नहाने के लिए उतर गए। तैरते हुए गंगा के बीच में पहुंच गए। इसी बीच पानी का तेज बहाव में दोनों डूबकर लापता हो गए। सूचना मिलते ही सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के जवानों ने भी पहुंचकर गंगा में सर्च अभियान चलाया। लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल पाया