JE-AE Paper Leak मामले में SIT ने किया भंडाफोड़, मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो सगे भाई गिरफ्तार

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में जेई ऐई पेपर और पटवारी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी द्वारा जेई ऐई पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार में एक धर्मशाला और सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल कराने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी करने का कार्य किया था। गिरफ्तार दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं।

हरिद्वार एसएसपी और एसआईटी पर्यवेक्षण अजय सिंह का कहना है कि एसआईटी द्वारा जेई ऐई परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में संदीप और अमित नाम के दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जो सहारनपुर के रहने वाले हैं। पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के भाई हैं। इनके द्वारा परीक्षा भी दी गई थी और हसनपुर सहारनपुर के साथ हरिद्वार भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में परीक्षा दिलवाई थी। इनके साथ जो छात्र थे उसकी भी जानकारी हुई है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं।