डूब रहे छोटे भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें, खुद बह गईं..SDRF ने चलाया सर्चिंग

Share

गंगा घाट में नहाने गए तीन भाई बहन में से छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा तो फिर दोनों बहनें भाई को बचाने नदी में कूद गई। Sisters drowned in Raiwala इस बीच छोटे भाई को बचा लिया लेकिन दोनों बहनें लापता हो गई। जिनको एसडीआरएफ सर्च कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर कला गली नंबर 3 भीमसेन आश्रम में अनिल कुमार किराए पर रहते हैं। बच्चों के माता-पिता आश्रम के पास ही काम करते हैं। दोनों सोमवार को काम पर गए हुए थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया। अनिल कुमार के तीन बच्चे हैं। तीनों सोमवार को हरिपुर कला क्षेत्र में ही गंगा में नहाने गए थे। नहाते समय अनिल कुमार का बेटे सूरज पानी के बहाव के साथ बहने लगा। सूरज ने मदद के लिए बहनों को आवाज लगाई।

दोनों बहनों ने गंगा में उतरकर किसी तरह भाई को धक्का देकर किनारे किया। भाई तो किनारे हो गया लेकिन वह दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गईं। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट में दो बालिकाएं डूबने की सूचना सुबह करीब 11:30 बजे मिली। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा SI पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ये तीनों भाई बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहाँ छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो बचा लिया गया लेकिन दोनों बहनें लापता हो गयी।