ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड के जवानों का नहीं लग रहा कोई सुराग, सेना कह रही दोनों बह गए, पत्नी का कहना है सेना सच नहीं बता रही है.. सेना में जवान तैनात प्रकाश सिंह राणा का के दो मासूम बच्चे है पत्नी अपने बच्चों के साथ देहरादून में पति के लौटने के इंतजार में रो रही है। गुहार लगा रही है कि उसके पति को कोई ढूंढ ले। तो वहीं दूसरे जवान हरेंद्र नेगी की बूढ़ी माँ और पत्नी का भी यहीं हाल है।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील है कि इन जवानों के परिवार का इस मुश्किल घड़ी में साथ दें। राज्य के दो वीर सपूत को ढूंढने में मदद करे ।
दोनों ही जवानों का 28 मई से कुछ पता नहीं है। दोनों ही जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक का परिवार फिलहाल देहरादून जिले में रह रहा है। रुद्रप्रयाग के रहने वाले भारतीय सेना के जवान हरेंद्र नेगी के लापता होने की खबर आई है। इससे पहले जवान प्रकाश सिंह राणा के गायब होने की खबर थी। दोनों ही रुद्रप्रयाग निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि राणा का परिवार देहरादून ज़िले के प्रेमनगर के अम्बीवाला इलाके में रहता है। 34 साल के जवान प्रकाश राणा की आखिरी बार 28 मई को अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी, लेकिन 29 तारीख को उनकी पत्नी को 7 गढ़वाल राइफल यूनिट से राणा के लापता होने की जानकारी मिली।
बताया जा रहा है कि जवानों के अब नदी में बहने की सूचना है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारत-चीन बॉर्डर पर 14 दिनों से अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लापता चल रहे अंबीवाला के सैनिक नायक प्रकाश राणा के नदी के बहने की सूचना मिली है। वहीं देहरादून में मासूम बच्चों के साथ रह रही जवान की पत्नी इस पर विश्वास नहीं कर पा रही है।