ऋषिकेश: नीम बीच पर नहाते हुए डूबे दो युवक, एक मिला दूसरे की तलाश जारी

Share

ऋषिकेश : ऋषिकेश में तपोवन का नीम बीच जो आये दिन वहां नहाते समय लोगों की डूबने से हुई मौत के लिए आये दिन चर्चा में बना हुआ है इसके बावजूद भी उस जगह पर किसी तरह का प्रतिबंध या सुरक्षा की व्यवस्था का न होना अपने आप मे प्रश्नचिन्ह है।

रविवार 1 अप्रैल को नहाने आए 02 युवक नदी की गहराई को न समझते हुए डूब गए। युवकों के डूबने की सूचना एसडीआरएफ टीम ढालवाला को मिली तो मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल को रवाना हुई। डूबे हुए दोनों युवकों में से एक युवक को जिला पुलिस व लोकल गाइड की मदद से रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया। दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। लापता युवक की पहचान रामांश पाठक पुत्र अनुपम पाठक निवासी उरई जालौन उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ टीम के डीप डाइवर्स द्वारा गहराई तक जाकर भी गहन सर्चिंग की गई। परंतु देर शाम तक उक्त युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। आपको बता दें कि इसी तोपवन के नीम बीच पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। गर्मियों के मौसम के चलते विगत 2 माह में भी कई लोगों के यहां डूबने की सूचना मिली है। इसके बावजूद भी उस जगह पर किसी तरह का प्रतिबंध या सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। जोकि साफ तौर पर जाहिर करता है की शाशन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।