उत्तराखण्ड में 26 जनवरी को लागू हो सकता है यूसीसी, इंप्लीमेंटेशन पोर्टल का काम पूरा

उत्तराखंड में 26 जनवरी को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसकी घोषणा कर सकते हैं।

Share

उत्तराखंड के लिए साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी का आखिरी सप्ताह कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है। Uttarakhand Uniform Civil Code यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने में बेहद कम समय ही बचा है। ऐसे में यूसीसी इम्प्लीमेंटेशन पोर्टल का काम भी पूरा हो चुका है। साथ ही पोर्टल का सिक्योरिटी ऑडिट भी कर लिया गया है। ऐसे में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद ही पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लागू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ऐतिहासिक कदम की घोषणा कर सकते हैं। समान नागरिक संहिता राज्य में विवाह, लिव-इन रिलेशनशिप, वसीयत और उत्तराधिकार जैसे मुद्दों को एक समान कानून के दायरे में लाने का प्रयास है।

प्रदेशभर में करीब दो हजार कर्मचारियों को यूसीसी की रूलिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद सभी जाति, धर्म, संपद्राय के व्यक्तिगत कानूनों की जगह सबके लिए एक समान कानून बन जाएगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए तैयार किए गए पोर्टल पर लोगों की जानकारियां उपलब्ध होंगी। ऐसे में पोर्टल की सुरक्षा के दृष्टिगत आईटीडीए (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी) ने तमाम बड़े कदम भी उठाए हैं। मुख्य रूप से किसी भी पोर्टल में कई बार टेक्निकल दिक्कत आ जाती है। ऐसे में इन दिक्कतों को दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क भी बनाया है। ताकि तत्काल प्रभाव से तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा सके। इसके अलावा पोर्टल को पूरी तरह से सीकर किए जाने को लेकर नेशनल डाटा सेंटर से होस्टिंग ली गई है। ताकि पोर्टल का डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहे।