देहरादून: लोक सेवा आयेाग ने विभिन्न विभागों में रिक्त समूह ग के 6427 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के अनुसार ये सभी परीक्षा वर्ष 2022 और 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली। जिसके बाद उन्होंने शासन द्वारा हाल ही में आयोग को प्रेषित समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
सोमवार को कैंलेडर जारी करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के शुरू में जारी यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा के कैलेंडर में 23 परीक्षाएं तय की गई थीं। उनमें 18 को पूरा करा लिया गया है। बाकी चार को इसी साल अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा – 2021 का आयोजन दिनांक 12 से 15 नवम्बर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है। तथा शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है।
सिविल जज जू.डि. परीक्षा, एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा पर क्षैतिज आरक्षण पर सरकार के दिशानिर्देशों के बाद निर्णय किया जाएगा। आरक्षण से सम्बन्धित कुछ विसंगतियों के निस्तारण के लिए करीब 29 अधियाचनों को शासन को भेजा गया है।