UKSSSC पेपर लीक मामला: परीक्षा शुरू होते ही पेपर वायरल, बेरोजगार संघ का आज सचिवालय कूच

Share

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारियों का दावा किया था। UKSSSC Exam Paper Leak Case लेकिन परीक्षा की सुरक्षा और निष्पक्षता के दावे उस समय खोखले साबित हो गए, जब परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्न पत्र आम जनता के बीच में पहुंच गया। वहीं, आनन-फानन में इस संबंध में आयोग ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई।बीउधर, देर शाम एसएसपी और आयोग के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर कई अहम जानकारियां साझा की। साथ ही कई खुलासे भी किए हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज 22 सितंबर को देहरादून में बड़े आंदोलन का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के युवाओं को देहरादून आने की अपील भी की हैं।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के सपनों को कुचलने से नकल माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। भर्ती परीक्षा लगातार कटघरे में खड़ी होती आ रही है। लेकिन, नकल माफियों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। कहा, जो पेपर वायरल हो रहा है, उससे परीक्षा प्रश्न पत्र के बी-सीरीज के एक हिस्से के चार प्रश्नों संख्या नौ, 10, 11 व 12 का मिलान हुआ है। ऐसे में भर्ती परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने संगठन कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सोमवार को सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच का एलान किया है। पुलिस-प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं, यातायात और वर्तमान में जिले में कई स्थानों पर आई आपदा की स्थिति को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है।