UKSSSC Update: उत्तराखंड के हजारों युवा बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। तमाम विवादों के बाद भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आगामी भर्ती परीक्षाओं पर रोक नहीं लगी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि जल्द 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी। कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर जैसे कई विभागों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आयोग जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उम्मीदवारों का अहित नहीं होने देंगे, भर्ती परीक्षाएं कराएंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रस्तावित परीक्षाएं कराने के लिए दूसरे आयोग का सहयोग लिया जा सकता है, उन्होंने लोक सेवा आयोग का नाम लिए बगैर कहा कि इस विकल्प पर सरकार विचार कर रही है। पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, यदि मामले में दोषी पाया गया तो छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बेहद सख्त है और इसकी तह तक पहुंचेगी। इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भी कुछ और जानकारियां सामने आई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि मामले के दोषियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
UKSSSC पेपर लीक मामले में लोगों के नाम भी संदेह के घेरे में हैं, जिसकी पड़ताल जारी है। हालांकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि जल्द 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। संतोष बड़ोनी ने बताया कि आयोग की परीक्षाएं रद्द होने का कोई विषय नहीं है उनका कहना है कि आयोग में नियमित परीक्षा नियंत्रक ना होने की वजह से और ताजा जांच के मामलों की वजह से परीक्षाओं में थोड़ा देरी हो रही है।