UKSSSC ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी, आपत्ति दर्ज कराने की ये है लास्ट डेट, ऐसे करे चेक

Share

Police Constable Answer Key 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आज सुबह 10 बजे जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करके आंसर की चेक कर सकते है। प्रोविजनल आंसर-की पर किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसे दर्ज करा सकती हैं। आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2022 है।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था। अब परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद घोषित किया जाएगा। हालांकि फाइनल रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दिख रहे आंसर-की सेक्शन में विजिट करें।
  • यहां पदनाम होम आरक्षी (पुलिस विभाग) की आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नए पेज में आंसर की दिखाई देगी।
  • इसे डाउनलोड करके चेक कर लें और प्रिंट निकाल लें।