UKSSSC Paper Leak के मुख्य आरोपी विपिन बिहारी की संपति होगी कुर्क, यूपी में है एक करोड़ की प्रॉपर्टी

Share

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ बड़ी कार्रवाई करने वाली है। बताया जा रहा है कि मामले में एक और मुख्य अभियुक्त की सम्पत्ति का आकंलन किया गया है। जल्द ही एक करोड़ की संपत्ति जब्त की जाए। ये संपत्ति आरएमएस कम्पनी के सुपरवाइजर अभियुक्त विपिन बिहारी की है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से गिरोह के 24 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर में विवेचना की जा रही है। इसमें आरोपितों की चल अचल संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी कड़ी में अभियुक्त विपिन बिहारी के पास 01 करोड़ रुपये की चल अचल सम्पत्ति निकली है। जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत इस संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त विपिन बिहारी की यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के अलावा साल 2015-2016 में आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा और वीडीओ परीक्षा में गड़बड़ी में मुख्य भूमिका थी। एसटीएफ द्वारा रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को जब्तीकरण के लिए भेजी गई है। गेंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत अभियुक्त गणों की अवैध संपत्ति को जिलाधिकारी द्वारा जब्त किये जाने का प्रावधान है।

एसटीएफ द्वारा अभियुक्त विपिन बिहारी की चल अचल संपत्तियों की छानबीन की गयी तो इसकी लगभग एक करोड़ की चल अचल सम्पत्ति का पता लगा है। इसमें अभियुक्त विपिन बिहारी के अपनी परिजनों के नाम से लखनऊ सीतापुर हाईवे से लगी हुयी 23 बीघा जमीन जिसका बाजार मूल्य करीब 65 लाख रुपये, 650 वर्ग फीट का लखनऊ शहर में एक प्लॉट और लगभग 04 लाख रुपये अलग-अलग बैंकों में जमा किए जाना पाया गया। अभियुक्त विपिन बिहारी द्वारा संपत्ति साल 2015-2016 के बाद कमायी गयी है। इस कारण अभियुक्त विपिन बिहारी की संपत्ति और बैंक में जमा धनराशि के जब्तीकरण के लिए एसटीएफ द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी भेज दी गई है।