UKSSSC ने 5 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित की | CM Dhami | Uttarakhand News | UKSSSC

Spread the love

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 5 अक्टूबर को प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह फैसला आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग के बाद लिया। UKSSSC Exam Postponed जिनका कहना था कि पेपर लीक की खबरों के चलते वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए। आयोग ने भी माना कि मौजूदा हालात में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अब 12 अक्टूबर को होने वाली सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षा पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, आयोग ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन जिस तरह का माहौल है, उससे लगता है कि यह परीक्षा भी टल सकती है।