देहरादून: उत्तराखंड में वीडिओ/ वीपीडिओ परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है। सीएम धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए है। सीएम के आदेश के बाद रायपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ 289/22 धारा 420 में मामला भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच अब उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 4 एवं 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गयी।
संघ की ओर से मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश जारी किए। इस मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, विवेचना उत्तराखंड एसटीएफ को स्थानांतरित की गई है। रायपुर थाने में दी तहरीर में आयोग के अनुसचिव राजन नैथानी ने बताया कि पूर्व में भर्ती परीक्षा के संबंध में एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था। शिकायत के साथ ही एक वाट्सएप मैसेज का स्क्रीन शाट भी था, जिसमें इस परीक्षा के कुछ प्रश्नों का उत्तर लिखा हुआ था। वाट्सएप मैसेज की जांच के लिए 25 मई 2022 को उप महानिरीक्षक एसटीएफ से जांच आख्या का अनुरोध किया गया था, लेकिन अब तक कोई जांच आख्या नहीं मिल पाई।
इसके बाद आयोग को एक और शिकायत पत्र मिला, जिसके साथ तीन पेजों की एक वाट्सएप चेट भी थी। इन चेट्स में यह दिखाने का प्रयास किया गया कि आयोग को परीक्षा संबंधी पहले जो शिकायत प्राप्त हुई है वह सही नहीं है। वह फर्जी ढंग से तैयार की गई है। यह चेट दो जून को एसटीएफ को भेजी गई, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई आख्या नहीं मिली। एसटीएफ की ओर से 17 अभ्यर्थियों की मोबाइल लोकेशन व सीडीआर दी गई और कहा गया कि परीक्षा में गड़बड़ी होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।