देहरादून: UKSSSC पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जल्द ही कुर्क की जाएगी। उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपित की संपत्ति की कुर्की के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं गैंगस्टर के अन्य 20 आरोपितों की संपत्ति का आंकलन करने के लिए कुमाऊं व उत्तर प्रदेश टीमें भेजी गई हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उनकी संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है।
एसटीएफ की ओर से भर्ती घोटाले के मुख्य 21 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है, जिनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। इस केस में यूपी से जुड़े आरोपियों की संपत्ति पर कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की टीमें रवाना हो चुकी है, जो नकल गिरोह से जुड़े हर सदस्य के संपत्ति की जांच करेंगी। राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही एसटीएफ हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगी।