देहरादून: एक तरफ जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ आरोपियों की धरपकड़ में है तो दूसरी तरफ अब सरकार ने भी आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से हटा दिया है। शासन की तरफ से इस पर सचिव शैलेश बगोली ने उन्हें आदेश भी जारी किए हैं।
आदेश में लिखा था कि संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन को तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए श्री सुरेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने की एतदद्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है। 2 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें।