UKSSSC Latest News: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले में बीते कुछ महीनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इसके बाद भी तमाम भर्ती परीक्षाओं में झोल-झाल की खबरें सामने आ रही हैं। जिसका जबाव देना राज्य सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए टेढ़ी खीर हो रहा है। इस सबके बाद भी राज्य सरकार लगातार भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरतने का यह आश्वासन दे रही है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह-ग की चार भर्तियों के पेपर लीक, नकल, ओएमआर शीट में छेड़छाड़ मामले में 184 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करेगा। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से डिबार करने के लिए भी यह सूची आयोग को भेजी जाएगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का एक्ट 24 जून 2014 को जारी हुआ था। इसमें नकल पर कार्रवाई का सीधे अधिकार आयोग को दिया गया था। आयोग शुचिता प्रभावित करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर सकता है। वहीं, अब राज्य में नया नकलरोधी कानून भी लागू हो गया है। वहीं, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि सभी के जवाब मिलने के बाद उन्हें देखा जाएगा। इसके बाद आरोपियों को आयोग की परीक्षाओं से पांच साल के लिए डिबार करने की तैयारी है। बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग ने भी समूह-ग की भर्तियों में पेपर लीक के 105 आरोपियों को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया है। पुलिस मुख्यालय ने अपनी एक रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है। जिसमें इन 200 से अधिक छात्रों के नाम, पते और पूरा विवरण दिया गया है।