अग्निपथ योजना के तहत 19 अगस्त से शुरू होने वाली भर्ती का CM धामी आज करेंगे शुभारंभ

Share

Agniveer Rally: विरोध के बाद अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने वाली है। सीएम धामी उत्तराखंड में आज बुधवार को प्रदेश में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करने वाले है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। अग्निपथ योजना के तहत गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से पौड़ी जिले के कोटद्वार में सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है, जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लॉन्च किया जाएगा। अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम धामी जहां योजना का शुभारंभ कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। और भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे। उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के शुभारंभ पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला और पुरुष उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती करने के लिए व देश सेवा के लिए प्रेरित करने का है, साथ ही बेरोज़गार युवा वर्ग को रोज़गार प्रदान करना है।

बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को कोटद्वार के मॉडर्न मोंटेसरी स्कूल में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वह सीएम भर्ती की तैयारियों का अंतिम जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम उत्तरकाशी से कोटद्वार पहुंचेंगे। कोटद्वार में दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक सीएम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शासन अलर्ट मोड पर है। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं चॉक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।