Uniformed IPS Vimla Gunjyal became Pradhan unopposed

Share

त्रिस्तारिया पंचायत चुनाव के बीच कई क्षेत्रों में निर्विरोध निर्वाचन की भी खबरें सामने आ रही है। जिसमें सबसे बड़े नाम है रिटायर्ड आई जी बिमला गुंजयाल और भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल यशपाल सिंह नेगी। Retired IG Bimla Gunjyal became Pradhan unopposed जिन्होंने सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद अपने गाँव में वापसी की है और निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुए है। वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व (आई.जी. बिमला गुंज्याल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की गुंजी ग्राम पंचायत तथा पूर्व कर्नल यशपाल सिंह नेगी के जनपद पौड़ी की बिरगण ग्राम पंचायत के निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने इसे रिवर्स पलायन का एक प्रेरणादायक और सुखद उदाहरण बताया है। उन्होंने अपने गाँव गुंजी (विकासखंड धारचूला, जनपद पिथौरागढ़) में निर्विरोध ग्राम प्रधान का दायित्व स्वीकार कर एक मिसाल कायम की है।यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि अपनी मिट्टी से प्रेम, गांव की सेवा और जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा है।