गुरुवार 11 सितंबर को उत्तराखंड महिला मोर्च की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और पार्टी के कुछ पदाधिकारी जैसे ही पीएम मोदी से मिलने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई, तभी पुलिस ने हर्रावाला से आगे पंपकिन रेस्टोरेंट के निकट उन्हें रोक दिया। Congress Protests In Dehradun इस दौरान कांग्रेस की महिलाओं ने प्रधानमंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए। काफी देर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद वह कार की छत से नीचे उतरीं। इसके बाद कानून व्यवस्था के मद्देनजर ज्योति रौतेला समेत महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और नेहरू कॉलोनी थाने भेज दिया। रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री पर विश्वास जताया और उन्हें प्रचंड बहुमत दिया था। आज यही जनता खुद को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी से देहरादून में उन्हें मिलने नहीं दिया गया। आखिर प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के सच्चाई क्यों नहीं सुन रहे हैं। ज्योति रौतेला कि अंकिता भंडारी को अब तक न्याय नहीं मिला है और प्रदेश में महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं। बेरोजगार सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं।