उत्तराखंड के जौनसार बावर में अनोखी शादी, पांच भाइयों की एक साथ निकली भारत; हर जगह हो रही चर्चा

जौनसार बाबर के पंजिया गांव में कलम सिंह और देशराज नाम के भाइयों ने अपने पांच बेटों का विवाह एक ही दिन में संपन्न करा दिया। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह दिखाती है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकते हैं।

Share

पूरे भारत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जब एक ही परिवार में एक साथ पांच विवाह संपन्न हो रहे हो। उत्तराखंड में चकराता के जौनसार बावर में एक अनोखी शादी हुई है। पांच भाइयों ने एक ही दिन शादी रचाई। Five brothers got married together in Jaunsar Bawar कलम सिंह और देशराज नाम के भाइयों ने अपने पांच बेटों का विवाह का निमंत्रण पत्र अपने सगे-संबंधियों को भेजा था। जहां कार्ड को पढ़ने के बाद लोग हैरान रह गए, वहीं शादी के कार्यक्रम में जाते ही उनके होश भी उड़ गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक ही साथ एक परिवार में पांच बहुएं आने वाली हैं। ऐसे में अब शादी का कार्ड और रिसेप्शन की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल, ये पाँचों भाई एक ही मंडप से बारात लेकर निकले। बता दें कि जौनसार बावर में आज भी शादियां दहेजरहित होती हैं। गांव पंजिया के इस परिवार में दो भाइयों के पांच पुत्रों की शादी जौनसारी रिति रिवाज से हुई। शादी के बाद गांव में लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए रईणी भोज का आयोजन भी एक साथ किया गया। इस शादी में दूल्हे तो एक ही परिवार के थे, मगर दूल्हनें अलग-अलग परिवारों की थीं। आजकल लोग शादियों में बहुत खर्चा करते हैं। दिखावे के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं। लेकिन इस परिवार ने सादगी से शादी करके एक मिसाल कायम की है। पांच शादियों का खर्चा एक शादी जितना ही हुआ और घर में पांच बहुएं आ गईं।