उत्तराखंड: UP पुलिस के दारोगा के बेटे ने दिखाई दबंगई, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी

Share

Rishikesh News: योगनगरी ऋषिकेश में यूपी पुलिस के दारोगा के बेटे को रौब दिखाना भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश जिला मुजफ्फरनगर निवासी बुलंदशहर में तैनात पुलिस के एक दारोगा के बेटे ने दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई ऋषिकेश में देखी गई है। अनियंत्रित गति से कार चलाने पर बाइक सवार ने टोका तो दारोगा के बेटे ने गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखाई। इतना ही नहीं नहीं उसके तीन साथियों (दो युवतियां) ने भी जमकर बदतमीजी की। पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर एम्स रोड कोयल घाटी की ओर तेज गति से आ रही एक कार कई लोग से टकराते टकराते बची। नजारा देख एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कार चलाने के लिए टोक दिया। बस यही बात कार चालक युवक को ना गवारा गुजरी और उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया।

खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाया। कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई। यह देख लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस ने भी युवकों की करतूत को देखा तो वो भी हैरत में पड़ गए। इतना ही नहीं दारोगा के बेटे के साथ उसके एक पुरुष और दो महिला दोस्त भी बदतमीजी करने से पीछे नहीं हटे। कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर में तैनात युवक के पिता दारोगा से फोन पर बात की। उन्होंने भी अपने पुत्र को जमकर फटकार लगाई। कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि कार को मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत न्यायालय का चालान किया।