हरिद्वार में एसआईटी ने एसओजी कार्यालय में उर्मिला सनावर से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। उर्मिला दोपहर को करीब डेढ बजे हरिद्वार एसओजी कार्यालय पहुंची थी, जहां से वो शाम को करीब साढ़े छह बजे बाहर आई। Police Interrogate Urmila Sanawar हालांकि अभी तक इस मामले में हरिद्वार पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उर्मिला और उनके वकील ने मीडिया से बात की। उर्मिला ने बताया कि कल कोर्ट में वो अपना मोबाइल भी जमा कर देंगी। एसआईटी प्रमुख हरिद्वार के एसपी सिटी अभय सिंह ने उर्मिला से पूछताछ की। इसके अलावा सीओ लक्सर नताशा सिंह, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल समेत कई पुलिस अधिकारियों ने भी उर्मिला से पूछताछ की। हालांकि उर्मिला से हुई पूछताछ के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस अधिकारियों ने नहीं दी।