एक्टर उर्मिला सनावर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर खुले तौर पर मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। Urmila Sanawar’s press conference राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उन्हीं लोगों में शामिल हैं और यह पूरा मामला श्री गुरु रविदास महापीठ को तोड़ने का एक बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है। सुरेश राठौर ने स्पष्ट किया कि उनकी एक ही पत्नी है—रविंद्र कौर, और उनके नाम पर किसी दूसरी शादी का दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा कि उर्मिला सनावर झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही हैं और कुछ लोग सोची-समझी साजिश के तहत इस विवाद को हवा दे रहे हैं। राठौर ने मीडिया से कहा कि वे सच्चाई सामने लाने में सहयोग करें ताकि जनता भ्रमित न हो।