अंकिता भंडारी केस में उर्मिला सनावर से 6 घंटे पूछताछ! | Ankita Bhandari Case | Uttarakhand News

Spread the love

22 दिसंबर को अचानक उर्मिला सनावर ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के साथ अपनी बातचीत के ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। Urmila Sanawar Audio Video इन ऑडियो वीडियो में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बात करते हुए सुनाई दिए। इस बातचीत में ये दोनों किसी गट्टू नाम के कथित वीआईपी का नाम ले रहे थे। दरअसल अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित तौर पर वीआईपी एक पात्र बताया जाता है। जैसे ही उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की बातचीत के ऑडियो-वीडियो वायरल हुए, लोग सन्न रह गए। हर तरफ से कार्रवाई की मांग होने लगी। विवादों में घिरी उर्मिला सनावर बुधवार को खुद ही पुलिस विवेचना के तहत थानों में पेश हुईं। थाना नेहरू कालोनी और थाना डालनवाला में दर्ज मामलों में नोटिस पर उपस्थित होकर उर्मिला ने बयान दर्ज कराए। दोनों मुकदमों के विवेचकों ने उर्मिला सनावर के बयान अंकित किए, जिनकी ऑडियो -वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। इसके साथ ही उर्मिला की ओर से पुलिस को पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सौंपी।