उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित तौर पर एक ‘वीआईपी’ के नाम को सार्वजनिक करने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए बड़ा कदम उठाया है. हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को उर्मिला के पर दर्ज कई मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया है. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज शिकायतों की निष्पक्ष जांच करने के लिए SIT बनाई गई है. एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में बनी इस सात सदस्यीय टीम में रानीपुर, ज्वालापुर, बहादराबाद और झबरेड़ा के थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है. इन्हें जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.