उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नहीं बढ़ाए जाएंगे यूजर चार्ज, नए साल में मरीजों को राहत

Share

देहरादूनः उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इस बार यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे आम मरीजों को खासी राहत मिलेगी। इससे पहले एक जनवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने ओपीडी के पर्चे समेत कई तरह की जांचों में लिए जाने वाले यूजर चार्जेस नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना है कि आज से यूजर चार्ज में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी समेत कई अन्य जांचों के अलावा किसी भी मद में यूजर चार्ज आज के बाद नहीं बढ़ाए जाएंगे। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सीएमएस स्तर के अधिकारियों को जानकारियां भेज दी गई है। वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को रियायती दरों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद गरीब मरीजों को खासी राहत मिलने जा रही है।