डिप्टी सीएम के हेलीपैड स्थल पर किसानों ने किया कब्जा, होर्डिंग तोड़ी

Share

तिकुनियां में महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में किसानों का सरकार विरोधी भाषण

इसी मैदान पर उतरना था डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर, रविवार को बदला कार्यक्रम
तिकुनियां (लखीमपुर खीरी)। रविवार दोपहर तिकुनियां में संघर्ष से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर पहुंचने की ख़बर पर रविवार को हजारों किसानों ने तिकुनियां कूच कर दिया और महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलीपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया, जहां डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था, लेकिन किसानों के विरोध की सुगबुगाहट पर रविवार सुबह डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया। वह सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12 बजे लखीमपुर पहुंचे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने पर रविवार को सुबह ही पलिया, भीरा, बिजुआ, खजुरिया और संपूर्णानगर आदि जगहों से हजारों की संख्या में किसान हाथों में काला झंडा लेकर तिकुनियां पहुंच गए थे। बाइक और कारों से पहुंचे हजारों किसानों ने वहां टेंट लगा दिया और सरकार विरोधी भाषणबाजी की। इस दौरान किसानों को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। आस पास के थानों की पुलिस भी वहां लगाई गई है। फिर भी प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। गुस्साए किसानों ने डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर लगाई गई होर्डिंग तोड़ डाली।