नए साल से पहले पुलिस विभाग में तीन आईपीएस अधिकारियों को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी का तोहफा मिला है. शासन ने तीनों अधिकारियों की DPC पर मुहर लगा दी. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक SSP रैंक के दो अधिकारियों को DIG बनाया गया है. इसके अलावा एसपी रैंक के एक अधिकारी को एसएसपी बनाया गया है। प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. यानी तीनों अफसरों को नए साल का शानदार गिफ्ट मिला है। हरिद्वार में तैनात 40वीं PAC वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल को डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है। SSP से DIG रैंक पाने वाले ददन पाल 1992 के PPS अफसर हैं और प्रमोशन पाकर 2009 में IPS कैडर में शामिल हुए थे। वहीं तेजतर्रार अफसर माने जाने वाले देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को भी डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस दलीप सिंह कुंवर 2009 कैडर के असफर हैं, वो प्रदेश के 6 जिलों में कप्तान रह चुके हैं. इसके अलावा रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं. जबकि SP से एसएसपी रैंक पाने वाले अधिकारी सुखबीर सिंह 2010 आईपीएस कैडर के ऑफिसर हैं.