उत्तराखंड: आदमखोर गुलदार ने बुजुर्ग को किया जख्मी, जमकर हुआ संघर्ष; ऐसे बचाई अपनी जान

चंपावत में गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share

पहाड़ की जिंदगी में पग-पग पर खतरे हैं, लेकिन इन खतरों पर जीत पाने का हुनर पहाड़ के बहादुर लोग बखूबी से जानते हैं। अब चंपावत में ही देख लें, यहां अपनी जान बचाने के लिए एक बहादुर बुजुर्ग गुलदार से भिड़ गया। Leopard Attack in Champawat हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है। गनीमत रही कि बुजुर्ग ने समय रहते गुलदार पर कुदाल से वार कर दिया। इसी बीच आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए। ऐसे में शोर सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ। जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के कांडे गांव के बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह शुक्रवार यानी 19 जुलाई को अपने खेतों में काम कर रहे थे। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया, लेकिन लक्ष्मण सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बचाव में कुदाल से गुलदार पर वार कर दिया।

गनीमत रही कि आस पास खेतों में अन्य लोग भी काम रहे थे, जो बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुन सीधे उनकी तरफ दौड़ पड़े। साथ ही जोर-जोर से शोर मचाया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। वहीं, गुलदार के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले में बुजुर्ग की आंख में गंभीर चोटें लगी है। जिसका जिला अस्पताल चंपावत में उपचार किया गया, लेकिन जिला अस्पताल में आई सर्जन न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। परिजनों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत फैल गई है।