राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच नैनीताल जिले से गुलदार के हमले की खबर आ रही है। Nainital Ramnagar Wildlife Attack रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले तेलीपुरा का है। जहां घास लेने गई एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक, आसमा परिजनों व अन्य लोगों के साथ घर से कुछ दूरी पर कोसी नदी की ओर घास लेने गई थी। गांव में स्थित एक बगीचे से निकले तेंदुए ने आसमा पर हमला बोल दिया। साथ में मौजूद परिजनों ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ युवती को घायल कर भाग गया। घायल युवती को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए के दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की है।