उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एनएसजी कमांडो को दूसरे का प्लॉट दिखाकर 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। Udham Singh Nagar Land Scam खटीमा की एक कॉलोनी के निवासी एनएसजी कमांडो ने 2022 में प्रॉपर्टी डीलर से जमीन खरीदी थी। प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के 24 लाख रुपए लिए थे। लेकिन एनएसजी कमांडो को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया। तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरी अंजनिया ब्रह्म कॉलोनी निवासी विनोद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एनएसजी कमांडो हैं और मुम्बई में तैनात हैं।
उन्हें हीरा चंद पुत्र चंद्री चंद निवासी ग्राम बिचपुरी और गौरव तिवारी पुत्र प्रकाश तिवारी ब्रह्म कॉलोनी नौगवांठग्गू ने बताया कि उनकी जमीन गुलमोहर कॉलोनी सितारगंज रोड पर है, जिसकी वह प्लॉटिंग कर बेच रहे हैं। उनको वहां एक प्लॉट दिखाया, जो पसंद आ गया। प्लॉट का सौदा 27 लाख रुपये में तय हुआ। 20 सितंबर 2022 से अब तक वह दोनों को वह 24 लाख रुपये दे चुके हैं। बाकी रकम प्लॉट की रजिस्ट्री और बैनामा करने पर देने का वादा किया। जब आरोपी टालमटोल करने लगे तो उनको शक हुआ। जब वह मौके पर कब्जा लेने गए तो पता चला कि जमीन किसी और की है। जब वह दोनों से रकम वापस मांगने गए तो रकम देने से इनकार करते हुए उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कमांडो ने मुकदमा दर्ज किया।