सवाल था कि उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हैं, तो जवाब मिला कि मीडिया की गलत रिपोर्टिंग की वजह से भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ये शब्द हैं उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का। उनका कहना है कि हौसले बुलंद होने का एक बड़ा कारण आप लोगों की रिपोर्टिंग भी है। अगर आप ऐसे बताएंगे कि यहां पर तत्काल कार्रवाई हो रही है तो अपराधी भी डरेंगे। एक तरफ उत्तराखंड में अपराधों के ग्राफ का बढ़ना और दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव का मीडिया को दोष देना कितना सही है?
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, डीजीपी अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव व एडीजी अभिनव कुमार मीडिया सेंटर सचिवालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। इसके बाद अपर मुख्य सचिन वे मीडिया को भी आड़े हाथों ले लिया। अपर मुख् सचिन का ये बयान अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।