उत्तरकाशी के पुरेाला में लव जिहाद का मामला थमा नहीं और श्रीनगर गढवाल में लव जिहाद को लेकर मामला गरमा गया है। लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बाप बेटे ने एक युवती पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया है। मामला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर जिले का है। यहां कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुत्र पर युवती से छेड़खानी की अतिरिक्त धारा लगाई गई है। श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने प्रकरण की जांच एसआई प्रवीण सिदौला को सौंपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हिंदू युवती अपनी सहेली के जरिए मुस्लिम युवक से मिली। युवक युवती एक दूसरे से मिलने लगे। आरोप है कि इस बीच युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें युवक का पिता भी शामिल है। जब युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी हाथ लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत कराई। जिसके बाद मामला बढ़ गया और क्षेत्र में तनाव बढ़ने लगा। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुजीब 22 वर्षीय और पिता बाबू 45 वर्षीय निवासी बदायूं यूपी पुलिस के गिरफ्त में हैं।