उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-हाथरस मार्ग पर दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में हाथरस रोडवेज डिपो की बस के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Two Buses Collide In Hathras वहीं दोनों बसों में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से 4 की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि उत्तराखंड टनकपुर डिपो की रोडवेज बस आगरा से टनकपुर के लिए चली थी। चंदपा कोतवाली क्षेत्र में गांव मीतई के पास पहुंचने पर सामने से आ रही हाथरस डिपो की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। दुर्घटना में यूपी रोडवेज के बस चालक विजय सिंह (52) पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव टिकैत कोतवाली सादाबाद जिला हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में उत्तराखंड रोडवेज बस का चालक यूनिस (47) पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उत्तराखण्ड सहित दोनों बसों में सवार 17 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला बागला अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रोडवेज के अनुसार चालक विजय सिंह और परिचालक कमल काठगोदाम डिपो की बस में यात्री भर आगरा के लिए रवाना हुए थे। हाथरस क्षेत्र में कुछ सवारियों को उतारने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी तो मीतई गांव के पास सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि दोनों बसों में बैठे यात्रियों को भी चोट आई।