उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। Roorkee Transport Inspector Arrest सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस बीच विजिलेंस ने हरिद्वार जिले के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में तैनात सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी के आवास पर भी तलाशी की है। साथ ही अन्य स्थानों पर आरोपी के चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभाग का काम करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम ने गुरुवार की दोपहर एआरटीओ कार्यालय के आसपास डेरा डाल दिया। इसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार लेकर सहायक परिवहन निरीक्षक के पास भेजा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही सहायक परिवहन निरीक्षक को रिश्वत दी, उसी समय टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम की कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। टीम सहायक परिवहन निरीक्षक से से पूछताछ कर रही है।