उत्तराखंड: कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी ने 18 जिलाध्यक्षों की करी घोषणा, यहां देखें लिस्ट

उत्‍तराखंड के साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने संगठन को नया लुक दे रही है। मंडल अध्यक्षों के बाद सोमवार को बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया।

Share

उत्तराखंड में एक ओर कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वहीं अब तक मंत्री पद नहीं पा सके नेताओं में उम्मीद की किरण जागी है। Uttarakhand Bjp District President उससे पहले बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जिला अध्यक्ष की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं विधायक खजानदास के अनुसार सोमवार को जिन जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई, उनमें नागेंद्र सिंह चौहान (उत्तरकाशी), गजेंद्र बत्र्वाल (चमोली), भारत भूषण भट्ट (रूद्रप्रयाग), उदय सिंह रावत (टिहरी), मीता सिंह (देहरादून ग्रामीण), सिद्धार्थ अग्रवाल (देहरादून महानगर), राजेंद्र तडिय़ाल (ऋषिकेश), आशुतोष शर्मा (हरिद्वार), कमल किशोर रावत (पौड़ी), राजगौरव नौटियाल (कोटद्वार), गिरीश जोशी (पिथौरागढ़), प्रभा गडिय़ा (बागेश्वर), महेश नयाल (अल्मोड़ा), गोविंद सामंत (चंपावत), प्रताप सिंह बिष्ट (नैनीताल), मनोज पाल (काशीपुर), डा मधु सिंह (रुड़की), कमल कुमार जिंदल (ऊधम सिंह नगर) शामिल हैं।