Uttarakhand Paper Leak: भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की मांग के साथ बेरोजगार युवाओं का आंदोलन अब नए चरण में पहुंच गया है। बेरोजगार ने अब धरना स्थल एकता विहार पर अनिश्चिकालीन सत्याग्रह छेड़ दिया है। जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी धामी सरकार की घेराबंदी की रणनीति बनाई है। एक प्रेस बयान जारी कर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कहा है कि शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना स्थल एकता विहार में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच की मांग के लिए बेरोजगार युवाओं ने पूरी तैयारी कर ली है और धरनास्थल पर टेंट आदि लगा दिया गया है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । शासन-प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग कानून लागू किए जा रहे हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि कल जहाँ प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू करने के लिए गांधी पार्क में सैकड़ों पुलिसकर्मी खड़े कर दिए और युवाओं को वहां बैठने तक नहीं दिया गया। वहीं आज कुछ राजनीतिक दलों के लोग वहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं की जायज मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित करने एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाएं, जिनमें भ्रष्टाचार के मामले सामने आए उन सभी की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर हजारों बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। बॉबी पंवार ने कहा कि हम कल भी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे, आज भी अडिग हैं और जब तक सरकार सीबीआई जांच की शिफारिश नहीं कर देती तब तक अडिग रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।