उत्तराखंड बोर्ड कल यानी 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट घोषित कर देगा। UBSE Result 2025 Date & Time रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा फरवरी से मार्च माहीने की बीच आयोजित की गई थी। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://ubse.uk.gov.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक सब्जेट में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे। वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से असंतुष्ट होने वाले अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से भी जांच करा सकेंगे। रिजल्ट में छात्र-छात्रा का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा की जानकारी, सब्जेक्ट वाइज नंबर, पास या फेल और डिविजन आदि की जानकारी दर्ज रहेगी। अगर रिजल्ट में दी गई जानकारी में किसी तरह की त्रुटि लगती है, तो छात्र/छात्रा अपने स्कूल से सुधार के लिए बात कर सकते हैं।