उत्तराखंड बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें कब है आपका पेपर?

Spread the love

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी कर दी है। Uttarakhand Board Exam 2025 यूके कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी, जो 11 मार्च 2025 तक चलेंगी। यूके बोर्ड डेटशीट 2025 को स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएं 2025 सिंगल पाली में आयोजित की जाएगी। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2025 सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यूके बोर्ड परीक्षा में लाखों स्टूडेंट भाग लेंगे। बोर्ड एग्जाम्स के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित यानी कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल कुल 223403 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 10वीं के 113690 स्टूडेंट्स और 12वीं के 109713 स्टूडेंट्स हैं।

यहां चेक करें कब होगी परीक्षा