उत्तराखंड: 13 साल के किशोर का शव गन्ने के खेत में मिला, चेहरे पर मिले जानवर के हमले के निशान

पिरान कलियर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता 13 साल के बच्चे की लाश गन्ने के खेत में मिला। तीन दिन पहले वह बकरी चराने के लिए गया था।

Share

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में 13 साल के बच्चे की लाश गन्ने के खेत में पड़ी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि बच्चा दो दिन पहले घर से बकरी चराने को गया था। Piran Kaliyar Child Murder उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं शनिवार को बच्चे की लाश गन्ने के खेत में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावंड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटे थे। वहीं परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसमें कुछ रिश्तेदारों पर शक जताते हुए अपहरण का आरोप लगाया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिश्तेदारों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।

शनिवार को जब एक किसान खेत पर गया तो उसने देखा कि बच्चे का शव पड़ा है। शव पड़ा होने की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एसओ दिलवर सिंह नेगी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की जांच की। परिजनों ने बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के अनुसार बच्चे का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है। उसके चेहरे पर जंगली जानवर के हमले के निशान भी मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। बच्चे के पिता आस मोहम्मद और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है।