Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट की बैठक में चार प्रस्तावों पर लगी मुहर, दो मिनट में पढ़े सभी फैसले

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। Uttarakhand Cabinet Meeting इस बैठक में सहकारिता, पशुपालन, डेयरी और पर्यटन विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के फैसलों की जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।

इन 4 प्रस्तावों पर लगी मुहर-

  1. उप निबंधक ऑडिट का एक पद सृजन करने को मिली मंजूरी। अगले पांच साल के लिए इस पद को भरा जाएगा। कोऑपरेटिव सोसायटी का करेगा ऑडिट।
  2. बदरीनाथ धाम में आईएसबीटी की वॉल पर आर्टवर्क कार्य किया जाना है, जिस पर मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
  3. पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 90 फीसदी की सब्सिडी पर गाय दी जाती थी। इसी तरह डेयरी विभाग के जरिए ‘गंगा गाय योजना’ के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में दोनों योजनाओं को मर्ज करने का निर्णय लिया गया है।
  4. पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद खाली हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया के तहत अधिकारियों को दो साल की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में इन अधिकारियों के चयन और ट्रेनिंग के बाद ज्वाइनिंग में चार साल का समय लग जाता है। जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि ट्रेनिंग समय को दो साल से घटाकर एक साल किया गया।