उत्तराखंड चारधाम यात्रा चरम पर, 22 दिन में 5 लाख भक्तों ने किए दर्शन, केदारनाथ में सबसे ज्यादा

Share

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों से चल रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि चारों धामों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। Uttarakand Chardham Yatra 2025 वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर तमाम इंतजामात किए गए हैं। अभी तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं। 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। अभी तक यमुनोत्री धाम में 2 लाख 54 हजार 747 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। 30 अप्रैल को खुले गंगोत्री धाम के कपाट के बाद 2 लाख 41 हजार 610 श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। जिसके बाद धाम में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। अभी तक 5 लाख 51 हजार 26 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुले थे। बदरीनाथ धाम में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अभी तक 3 लाख 78 हजार 95 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब के पहले ही दिन 4440 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।