उत्तराखंड के CM Dhami दिल्ली पहुंचे | Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं सीएम के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं CM Dhami Delhi Visit मुख्यमंत्री धामी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि दिल्ली दौरे के उनके कार्यक्रम पहले से तय हैं। आज यानि 30 अगस्त को सीएम धामी की केंद्रीय मंत्रिगण के साथ बैठकों का शेड्यूल है। इन बैठकों में उत्तराखंड की विकास योजनाओं और विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा होगी। इसके बाद 31 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री धामी भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम (BGIF) कॉन्क्लेव 2025 में प्रतिभाग करेंगे। इसी दिन कार्यक्रम के बाद उनका उत्तराखंड लौटने का समय तय है।