उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं सीएम के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं CM Dhami Delhi Visit मुख्यमंत्री धामी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि दिल्ली दौरे के उनके कार्यक्रम पहले से तय हैं। आज यानि 30 अगस्त को सीएम धामी की केंद्रीय मंत्रिगण के साथ बैठकों का शेड्यूल है। इन बैठकों में उत्तराखंड की विकास योजनाओं और विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा होगी। इसके बाद 31 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री धामी भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम (BGIF) कॉन्क्लेव 2025 में प्रतिभाग करेंगे। इसी दिन कार्यक्रम के बाद उनका उत्तराखंड लौटने का समय तय है।