उत्तराखंड प्रदेश में आपदा एक बड़ी समस्या है। जिससे पार पाने के लिए हर साल आपदा प्रबंधन विभाग करोड़ो रूपए का बजट भी खर्च करता है। लेकिन हालात जस के तस ही नज़र आते है। Uttarakhand Congress वहीँ अब कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश के वर्तमान से लेकर पिछले तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है और लपेटे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी है। जो खुद कांग्रेस सरकार में ही मुख्यमंत्री रहे और आज भी सक्रिय तौर पर राज्य के मुद्दों को उठाने का काम कर रहे। अपने ही नेता के सवाल खड़ा करने पर हरीश रावत ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
आपदा प्रबंधन पर सवाल खड़ा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धसमना आज भी अपने बयान पर कायम है और उनका साफ कहना है कि सवाल केवल एक से नहीं बल्कि सभी नेताओं से पूछा है जो राज्य कि बागडोर संभाल चुके है। साथ ही किसी ना किसी तरीके से सक्रिय भी है। आपदा प्रबंधन के नाम पर कांग्रेस के ही नेता एक दूसरे को जवाब देने का काम कर रहे है। ऐसे में अब बीजेपी ने सवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके बीच सिर फुटव्वल जारी हैं और आकाओ क़ो खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया गया है।