Uttarakhand Poltics News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने अंकिता हत्याकांड, यूकेएसएसएससी पेपर लीक, केदार भंडारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। साथ ही माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता का जीवन सरल करने में फिसड्डी साबित हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि सरकार की गैरसैंण में सत्र कराने की कोई तैयारी ही नहीं है। जब गर्मियों में सत्र कराने लायक मौसम था, तब चार धाम यात्रा का बहाना बनाया गया। अब जब सरकार के पास कड़ाके की ठंड में गैरसैंण में सत्र कराने की कोई तैयारी ही नहीं है, तो सिर्फ शिगूफा छोड़ा जा रहा है।
माहरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की सत्ता में है। अंकिता भंडारी, केदार भंडारी केस और UKSSSC भर्ती धांधली की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। वहीं, पहले 10 महंगे राज्यों में उत्तराखंड का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए तो सभी काम करते हैं, लेकिन सत्ता में होने के बावजूद जनता के जीवन को सरल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में यहां की जनता का जीना दूभर होता जा रहा है। यहां के लोगों के पास रोजगार उपलब्ध नहीं है। जबकि महंगाई बढ़ती ही जा रही है। जिससे आमजन का जीवन कठिन हो गया है।
माहरा ने कहा कि अब गैरसैंण को स्थायी राजधानी बना दिया जाना चाहिए। क्योंकि पर्वतीय राज्य की अवधारणा से यही मेल खाता है। पर्वतीय क्षेत्रों की दुश्वारियां दूर करने को ही राज्य बना। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने को आंदोलन कर राज्य लिया गया। पहले जैसे लखनऊ से शासन चलता था, वो अब देहरादून से चल रहा है। अभी भी अफसर पहाड़ जाना नहीं चाहते। नेता तक पहाड़ छोड़ मैदान की सीटें तलाश रहे हैं। आंदोलनकारियों से कोई राय मशविरा तक नहीं लिया जा रहा है।