उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां रोका मंत्री अग्रवाल का काफिला, विरोध में दिखाए काले झंडे

Spread the love

टिहरी: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सहित कई सरकारी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने टिहरी पंहुचे प्रदेश के वित्त, शहरी विकास और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को टिहरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। मंत्री के काफिले के पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पुलिस के साथ एक संक्षिप्त और हल्की हाथापाई के बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

मंत्री का काफिला यहां पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जारी रखा, नारे लगाए और मंत्री पर काले झंडे लहराए। जब कांग्रेस सदस्यों ने विरोध करना जारी रखा तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नई टिहरी के एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को चेतावनी जारी कर बाद में रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में विभिन्न पदों पर की गई नियुक्तियों पर भी सवाल और कड़े विचार उठे हैं। काले झंडे दिखाकर विरोध करने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटरआशा रावत, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, छात्र नेत्री तनीषा रावत, छात्र नेता अमन राणा, शुभम आदि शामिल रहे।