श्रद्धा केस का उत्तराखंड कनेक्शन, पहाड़ियों में फेंके शव के टुकड़े..आफताब को लेकर देहरादून आयेगी दिल्ली पुलिस

Share

Shradha Walker Murder Probe: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का अब उत्तराखंड कनेक्शन भी सामने आया है। देहरादून पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस को हर संभव मदद मुहैया कराएगी। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने वाले आफताब पूनावाला ने उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने से पहले उसके शव को टुकड़े-टुकड़े किए थे। पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा के शव के कुछ हिस्सों को देहरादून में भी फेंका था।

इसकी पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस आरोपी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ला सकती है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले के बारे में दिल्ली पुलिस से कोई फोन नहीं आया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा, ‘हालांकि, अगर दिल्ली पुलिस देहरादून में मामले की जांच में समन्वय के लिए हमसे संपर्क करती है तो हम अपनी तरफ से हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

यह संभावना है कि दिल्ली पुलिस की जांच टीम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उन होटल मालिकों से संपर्क करेगी जहां आफताब पूनावाला, श्रद्धा के साथ रुका था और आगे की जांच के लिए उसे इन जगहों पर लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा को ऋषिकेश में ही मारने की प्लानिंग बनाई थी। लेकिन पकड़े जाने के डर से वह ऐसा नहीं कर पाया था और अपना प्लान बदल लिया था। अब दिल्ली पुलिस को आफताब की पांच दिन की रिमांड और मिली हुई है। वह उसे लेकर उत्तराखंड में इसी जगह आ सकती है। क्योंकि यहां वह श्रद्धा के साथ रहा था।