कोरोनावायपरस एक बार फिर से दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। दुनिया के 5 देशों में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि 3 महीने में दुनिया की 10 फीसदी आबादी इस खतरनाक वायरस से प्रभावित होगी। दुनिया का 5 देश अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना ने तेजी से पैर फैला दिए हैं। समय रहते ही उत्तराखंड सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। इन देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक इतनी तेजी से उत्तराखंड ही नहीं देश भर में चिंता की स्थिति है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र भेजा है। उत्तराखंड राज्य में फिलहाल कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है।
नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील; मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जाती है। सभी सीएमओ को अलर्ट रहने और कोविड पॉजिटिव मरीजों के 10 प्रतिशत सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में मिलने वाले कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 10 प्रतिशत सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर धामी सरकार एक्टिव हो चुकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 12:30 सचिवालय में कोरोना क़ो लेकर बड़ी बैठक बुलाई है जिसके बाद माना जा रहा है आज कोरोना की नई SOP जारी हो सकती हैं