Uttarakhand Covid Update: भीड़ में आज से मास्क जरूरी, अस्पतालों में कोविड जांच अनिवार्य

Share

देहरादून: चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी सीएमओ के साथ वर्चुअल मीटिंग की। बैठक में आरटी पीसीआर में कोविड पॉजिटिव आने वाले मरीजों के सैंपल का होल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून भेजने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। आगामी चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग अभी से ही तैयारियों में जुट गया है। ताकि अगर कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते हैं तो उस दौरान मरीजों को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।